आदात हे मुझे
आदात हे मुझे
दिल से दिल को जोरना
आदात हे मुझे
सब से मिलके बाते करना
आदात हे मुझे …..
खुली आखों से सपने देखना
आदात हे मुझे
वह सपनो को पूरी करना
आदात हे मुझे ….
जो मेरा है उसे हाशिल करना
आदात हे मुझे
सभी माँ -बाप को अपना मानना
आदात हे मुझे ……
जो सीज मेरे नहो उसे दुर रेहना
आदात हे मुझे
सब को पेयार भारी आखों से देखना
आदात हे मुझे ……
गम को मन में चुपा कर
दिल से खुछ रहना
आदात हे मुझे …..
सब कि ख़ुशी हौ याह हौ गम
सब के साथ रहना
आदात हे मुझे …..
मे ज़ेसे हु ऐसे रहना
आदात हे मुझे
अपने आप मे ही खुश रहना
आदात हे मुझे ……….
मितु भूयाँ